शायद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नहीं है गरीब और कमजोर वर्ग को लेकर किए जा रहे खुद की सरकार के प्रयासों से अपडेट, दिया बड़ा बयान- ’21 दिन तक लॉकडाउन तो ठीक है लेकिन इसकी वजह से जिन गरीब मजदूरों पर रोज़ी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है, उनके बारे में ना तो केंद्र सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज दिया गया और ना ही हम लोग बात कर रहे हैं, इसलिए बहुत ज़रूरी है की जल्द कुछ प्लान किया जाये,’ जबकि 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के तुरंत बाद इसी मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत ने की बैठक कर लिए जरूरी फैसले, सभी कलेक्टर्स व सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश, जनता को दिलाया विश्वास की चाहे कुछ हो किसी को भी भूखा नहीं सोने दूंगा, वहीं मजदूर तबके के लिए रुपए 1000/- की पहले ही सीएम गहलोत कर चुके हैं घोषणा

Govind Singh Dotasara 3188424 835x547 M(2)
Govind Singh Dotasara 3188424 835x547 M(2)
Google search engine