आने वाले नगर निगम चुनावों में जनता देगी कांग्रेस के कुशासन का जवाब: सतीश पूनियां

बीजेपी मुख्यालय में हुई आयोजित हुई कार्यशाला, पूनियां ने गहलोत सरकार पर लगाए निगम संस्थाओं को कमजोर करने के आरोप, कहा- कांग्रेस ने की जनता को जाति और मजहब के आधार पर बांटने की कोशिश

पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. जयपुर, जोधपुर और कोटा में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के तहत गुरुवार को चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुई कार्यशाला के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कोर्ट के डंडे के जोर से नगर निगम चुनाव कराना सरकार की मजबूरी बन गई है. सरकार इन चुनावों में कितनी भी तिकड़म लगा ले, शहरी मतदाता कांग्रेस के झांसों में आने वाला नहीं है. गहलोत सरकार ने जाति, पंथ और मजहब के आधार पर वार्डों का पुन:सीमाकंन कर लोगों को बांटने की कोशिश की है क्योंकि सरकार हार के डर से बचना चाहती है.

पूनियां ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता ने नागरिकता कानून का समर्थन किया है. जनता नगर निगम चुनावों में प्रदेश सरकार को इसका जवाब देगी. सरकार ने हार के डर से समय पर चुनाव नहीं करवाकर निगमों में जो प्रशासक लगाए हैं, उससे विकास कार्य ठप हुआ है. जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में प्रशासक लगने के बाद सफाई, रोड़ लाईट और सीवरेज की व्यवस्थाएं चरमरा चुकी है. सरकार ने निगम संस्थाओं को कमजोर करने का हर संभव प्रयास किया और वार्डों के परिसीमन में मनमानी की. शहरी जनता इन चुनावों में जनता उन्हें हराकर गहलोत सरकार के सवा साल के भ्रष्टाचार और कुशासन का जवाब देगी.

इस मौके पर राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश ने कहा कि इन दिनों सीएए, एनआरसी व धारा 370 को लेकर जो आंदोलन चलाया जा रहा है, वह किसी मुद्दों पर नहीं, अपितु परम्परागत रूप से बीजेपी विरोधी ताकते अपनी जमीन तलाशने हेतु आंदोलन कर रही है. राष्ट्रवादी ताकतों के बढ़ते प्रभाव से विचलित होकर अतिवादी ताकतें जनसमर्थन जुटाने की योजना बनाने पर जोर दे रही है.

यह भी पढ़ें: जब तक सरकार ज्ञापन नहीं लेगी सदन नहीं चलने देंगे जो चाहो कर लेना- कटारिया, 40 मिनिट तक वेल में हंगामा करते रहे बीजेपी विधायक

बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी. सतीश एवं संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने भी बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस बैठक में जिला अध्यक्ष, नगर निगम चुनाव के लिए बनाये गये चुनाव प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक, मीडिया आई.टी. सेल, सोशल मीडिया सेल, जिलों के प्रभारी ने भाग लिया.