जिनकी पत्नी भाग जाती है, लोग उन्हें मोदी कहते हैं- पटोले ने फिर की PM मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी, पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- ‘गुंडे को गुंडे ही दिखेंगे, हम जानते हैं कि उनका राज क्या है, आज लोग हंस रहे हैं भाजपा पर, जिनकी पत्नी भाग जाती है, लोग उन्हें कहते हैं मोदी, भाजपा बेरोजगारी, गरीबी, किसान पर सवालों का नहीं दे रही है जवाब, क्या वह इसके लिए हैं चुने गए,’ वहीं पत्रकारों से जब पूछा गया सवाल कि ‘क्या उन्होंने ‘मोदी को मारने के लिए गुंडों को किया है तैयार’ तो उन्होंने कहा- ‘हम हैं महात्मा गांधी के अनुयायी, हम ऐसी बातें नहीं सोच सकते,’ नाना पटोले के इस बयान के बाद महाराष्ट्र भाजपा नेताओं में फैला रोष, पुणे के अलका चौक में हुए इस प्रोटेस्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाना पटोले की तस्वीर पर जमकर बरसाए जूते चप्पल

जिनकी पत्नी भाग जाती है, लोग उन्हें मोदी कहते हैं
जिनकी पत्नी भाग जाती है, लोग उन्हें मोदी कहते हैं

Leave a Reply