राजस्थान: उपमुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ सचिन पायलट हुए पत्रकारों से रूबरू, पीसीसी चीफ बदले जाने के सवाल पर पायलट ने कहा- राजनीति में कब क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता, जिसका जहां उपयोग लेना है चाहे सरकार हो या संगठन उसका फैसला करता है कांग्रेस आलाकमान, कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से आए है हम सरकार में, पीसीसी चीफ बदलने का निर्णय पार्टी अध्यक्ष को लेना है, ये सबके सामने है कि कैसे 21 सीटों से हम कांग्रेस को सत्ता में लाये हैं, पार्टी जिसको जो जिम्मेदारी देगी उसी के हिसाब से काम करेंगे

Img 20200623 Wa0079
Img 20200623 Wa0079

Leave a Reply