पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे होटल मेरियट, कुछ देर में माकन और वेणुगोपाल होंगे PCC के लिए रवाना: राजस्थान में सियासी सरगर्मियां हुई तेज, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अजय माकन का जयपुर दौरा राजस्थान की सियासत के लिए है बहुत ही महत्वपूर्ण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे होटल मैरियट, यहाँ से तीनों ही नेताओं का है पीसीसी कार्यालय जाने का कार्यक्रम, अब से कुछ ही देर में दोनों ही नेताओं का PCC कार्यालय में होगा स्वागत, पहले बताया जा रहा था की PCC में कांग्रेस विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं की होगी एक बैठक, लेकिन अब नहीं दिख रहे बैठक के आसार, पीसीसी में सिर्फ सत्ता और संगठन के सदस्य करेंगे वेणुगोपाल और माकन का स्वागत

ajay maken govind singh dotasra
ajay maken govind singh dotasra

Leave a Reply