अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर अनशन करेंगी पायल घोष, अनुराग पर पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज पायल आज जाएंगी वर्सोवा थाने, एक्ट्रेस पायल घोष ने पिछले दिनों अनुराग पर लगाया था यौन शोषण का आरोप, दर्ज कराया था मामला, अब कर रही गिरफ्तारी की मांग, गिरफ्तारी न होने पर अनशन की धमकी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात भी करेंगे पायल, अनुराग कश्यप को लेकर 5 साल बाद चुप्पी तोड़ी है पायल घोष ने, 22 सिंतबर को दर्ज कराया था मामला, मुंबई पुलिस के रवैये पर पायल ने उठाए सवाल, लापरवाही के लगाए आरोप, अनुराग ने आरोपों से किया इनकार, पायल और अनुराग के समर्थन में दो खेमों में बंटा बॉलीवुड
RELATED ARTICLES