केंद्र सरकार पर पवार’वार’- ‘नहीं होते राज्यों में चुनाव तो सरकार कतई वापस नहीं लेती तीनों कृषि कानून’: केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी सियासी बयानबाजी जारी, केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले को विपक्ष बता रहा है चुनावी निणर्य, NCP प्रमुख शरद पवार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- ‘अगर केंद्र सरकार सभी राज्‍यों को भरोसे में लेती और संसद में इन तीनों कृषि कानूनों पर करती चर्चा तो आज होती कुछ अलग स्थिति, अगर कोई भी आगामी चुनाव नहीं होते तो शायद सरकार की ओर से नहीं लिया जाता तीन कानूनों की वापसी का फैसला’, महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को लेकर बोले पवार- ‘मेरा है यह अटूट विश्‍वास, महाराष्‍ट्र सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल जरूर करेगी पूरा, अगर महा विकास आघाड़ी गठबंधन साथ मिलकर लड़ता है अगला चुनाव तो हम एक बार फिर आएंगे सत्‍ता में’

केंद्र सरकार पर पवार'वार'
केंद्र सरकार पर पवार'वार'

Leave a Reply