पंजाब में वोटिंग से 13 दिन पहले बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को पैरोल, डेरे का सूबे की 69 सीटों पर है असर: पंजाब चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, दुष्कर्म और हत्या के केस में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल पर जेल से किया जाएगा रिहा, गुरमीत हरियाणा की रोहतक जेल में है बंद, उसे पंजाब में चुनाव से 13 दिन पहले जेल से मिल रही है पैरोल, पंजाब के 23 जिलों में हैं बाबा के 300 बड़े डेरे, जिनका सीधा दखल सूबे की राजनीति में, बाबा के डेरे पंजाब के माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्र में अपना रखते हैं वर्चस्व, डेरा सच्चा सौदा हरियाणा के सिरसा जिले में है स्थित, इसका पंजाब के मालवा रीजन की करीब 69 सीटों पर है प्रभा, गुरमीत राम रहीम की रिहाई के मद्देनजर सुनारिया जेल के बाहर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सिरसा डेरा के प्रमुख राम रहीम का 21 दिन की फर्लो (छुट्टी) का आवेदन हरियाणा जेल विभाग कर चुका है मंजूर, रोहतक के कमिश्नर के दस्तखत के बाद उसे जेल से लाया जाएगा बाहर राम रहीम दो साध्वियों के रेप और दो हत्याओं के आरोप में सुनारियां जेल में काट रहा है सजा, हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दो दिन पहले दिया था बयान- पैरोल लेना हर कैदी का है अधिकार’, इसके बाद राम रहीम को 21 दिन की मिल गई है पैरोल

पंजाब में वोटिंग से 13 दिन पहले बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को पैरोल
पंजाब में वोटिंग से 13 दिन पहले बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को पैरोल

Leave a Reply