संसद का शीतकालीन सत्र भी चढ़ा हंगामे की भेंट, राज्यसभा-लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित: मानसून सत्र के बाद अब संसद का शीतकालीन सत्र भी चढ़ा हंगामे की भेंट, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, तय समय से एक दिन पहले ही स्थगित की गई कार्यवाही, मानसून सत्र में पैगासस और किसान आंदोलन, इस शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन और लखीमपुर खीरी को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यसभा के निलंबित सांसदों के साथ धरने पर बैठे TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बुधवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास 12 निलंबित सांसदों के साथ ब्रायन भी बैठे धरने पर, ब्रायन को राज्यसभा में सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण सत्र की शेष अवधि के लिए कर दिया गया था निलंबित, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान, कहा-’18 घंटे 48 मिनट हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र’