समाज की जाजम पर जुटेंगे सियासी दिग्गज, जयपुर में आज क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह: जयपुर के भवानी निकेतन में आज क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह, कांग्रेस-भाजपा के साथ अन्य दलों के नेता भी होंगे शामिल, सभी दलों के नेता राजनीतिक भेदभाव भूलकर बैठेंगे एक जाजम पर, बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ से लेकर कांग्रेस धर्मेंद्र राठौड, प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य नेता रहेंगे मौजूद एक जाजम पर इकट्ठा होंगे देशभर के क्षत्रप, राजस्थान के सभी जिलों और विभिन्न राज्यों से समाज के लोग पहुंचे जयपुर, 12.15 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा समारोह, समारोह में सभी दलों के विधायकों, पूर्व विधायकों और जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया, समारोह में करीब दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना दिवस मनाया जाता है 22 दिसंबर को, वर्तमान स्वरूप की स्थापना 22 दिसंबर 1946 को हुई, बाड़मेर निवासी तनसिंह ने छोटी उम्र से ही समाज को मजबूत करने, क्षत्रिय समाज को संस्कारवान करने जैसे विचारों को लेकर की थी संघ की स्थापना, प्रदेश के 7% फीसदी राजपूत 14 फीसदी सीटों को करते हैं प्रभावित