राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली, जितनी जोर से बोलोगे, उतना मिलेगा करंट- ऊर्जा मंत्री का अजीब बयान: उत्तरप्रदेश में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा, मंगलवार को हाथरस के सादाबाद पहुंची विश्वास यात्रा, यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली आपूर्ति को लेकर दिया अजीब बयान- ’24 घंटे बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो, बिना व्यवधान के बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो, जितनी जोर से बोलोगे, उतना ही आएगा अधिक करंट और जो राधे राधे नहीं बोलेगा, उसकी कट जाएगी बिजली’, श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा- ‘अगर साल 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो सादाबाद में 24 मिनट भी नहीं जाएगी बिजली और 24 घंटे होगी आपूर्ति’, अब यूपी के सियासी गलियारों में श्रीकांत के बयान की हो रही चर्चा