परगट का अमरिंदर को चैलेंज- दम है तो जालंधर कैंट से लड़कर देख लें चुनाव, खिलाड़ी हूँ, नहीं हटूंगा पीछे: पंजाब की राजनीति में जारी सियासी बयानबाजी का दौर नहीं ले रहा थमने का नाम, सिद्धू गुट और अमरिंदर के बीच रह रहकर हो रही बयानबाजी बढ़ा रही है पिंड की सियासी तपिश, अब नवजोत सिंह सिद्धू के ख़ास एवं चन्नी सरकार में मंत्री परगट सिंह ने दी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती, परगट ने कहा- ‘कैप्टन चाहें तो जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र से लड़कर देख लें चुनाव, पंजाब में होनी चाहिए मुद्दों की बात, जिन्हें हल कर किया जा सके पंजाब का भला और दी जाए लोगों को सभी सुविधाएं, लेकिन फिर भी है चुनौती तो मैं भी हूँ खिलाड़ी, नहीं हटूंगा मुकाबले से पीछे’, इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी अमरिंदर को अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने की दे चुकी है चुनौती