…तो आज फिर जयपुर आ रहे हैं माकन, गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर मारने लगी जोर: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर जारी, प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज फिर आ रहे हैं जयपुर, रात करीब साढ़े आठ बजे जयपुर पहुंचेंगे माकन, इसके बाद सीएम गहलोत से हो सकती है माकन की मुलाकात, कांग्रेस के सूत्र कह चुके हैं कि दिवाली से पहले होना है मंत्रिमंडल का विस्तार और अहम राजनीतिक नियुक्तियों का ऐलान, इस बीच माकन के दौरे ने फिर सियासी चर्चाओं को दी हवा, अब तो उपचुनाव के प्रचार का शोर भी है थम चुका, मंत्रिमंडल विस्तार में देरी की नहीं होनी चाहिए कोई वजह, इसको देखते हुए माकन के जयपुर दौरे पर हैं सभी की नजरें, हालांकि माकन कल सुबह ही सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा के साथ जाएंगे मुरैना और पाली के जैतारण, मुरैना में गांधी वादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव की अंत्येष्टि में होंगे शामिल तो पाली में युवा कांग्रेसी मोहब्बत सिंह निंबोल के परिजनों को बंधाएंगे ढांढस, इसके बाद जयपुर आने के बाद माकन का दिल्ली लौटने का है कार्यक्रम