Politalks.News/Madhypradesh. देश की 30 विधानसभा और 3 लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में आखिरी दिन पूरी जान झोंक दी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने आज मध्यप्रदेश के चुनावी रण में हुंकार भरी. टोंक विधायक पायलट ने खंडवा लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान महंगाई और किसानों के मुद्दे पर पायलट ने केन्द्र सरकार की जवाबदेही पर सवाल उठाए तो एमपी सरकार पर तंज कसते हुए बोले कि, ‘शिवराज सिंह के पास मुख्यमंत्री के तौर पर गिनती के दिन बच गए हैं’. महंगाई के मुद्दे पर बरसते हुए पायलट ने कहा कि, ‘मोदी जी डाका डालना बंद करो, महंगाई पर काबू करो, पेट्रोल-डीजल सस्ता करो’. दरअसल खंडवा के इस इलाके में गुर्जर समुदाय का जबरदस्त होल्ड है. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रिक्वेस्ट पर AICC ने पायलट का दौरा तय किया था. तीनों ही सभाओं में पायलट का जोरदार क्रेज देखने को मिला. खासकर युवा मतदाताओं में जोरदार होड़ देखने को मिली.
मध्यप्रदेश में दिखा पायलट का क्रैज
सचिन पायलट ने खंडवा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजनारायण पुरनी के लिए वोट मांगे. पायलट ने छैगांव, सनावद और मूंदी में चुनावी सभाएं की. इस दौरान सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे. सचिन पायलट की तीनों ही सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ी.
यह भी पढ़ें- 6 साल बाद फिर दिखा लालू का देशी अंदाज- नीतीशवा नाही है सगा, इ है पलटूराम, खुद ही मर जावेगा एक दिन
शिवराज के पास बचे हैं गिनती के दिन- पायलट
उपचुनावों के लिए रैलियों को संबोधित करते हुए पायलट ने दावा किया कि ,’शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर गिनती के दिन रह गए हैं. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी वजह से वे कुर्सी बचाने में लगे हैं. गली-गली मारे-मारे फिर रहे हैं. 24 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी. इसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी’. बीजेपी के मुफ्त कोरोना के टीके के दावे पर पायलट ने कहा कि, ‘बीजेपी सरकार कोई अहसान नहीं कर रही है. जनता के पैसे से अपने ऑफिस बना रही है’.
‘जनता त्रस्त, भाजपा सरकार है अहंकारी’
बड़वाह विधानसभा के सनावद में पायलट ने कहा कि, ‘इस उपचुनाव से किसी का कुछ बिगड़ने नहीं वाला. हमें देशभर में संदेश देने का सुनहरा अवसर मिला है. प्रजातंत्र में जनता ही ताकत होती है. आज जनता सवाल पूछ रही है कि शिवराज के वादों का क्या हुआ? क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? आज देशभर का किसान पिछले एक साल से तीन कृषि काले कानूनों का विरोध कर रहा है, लेकिन सरकार के कान-आंख बंद है. मध्यप्रदेश में खाद-बिजली-बीज की कमी है. भाजपा सरकार घमंड और अहंकार में जी रही है. उसे जनता की परवाह नहीं है, लखीमपुर कांड का सच आप सभी ने देखा ही है’.
सरकार कर रही है फोटो और विज्ञापन की राजनीति
पायलट ने आरोप लगाया कि, ‘भाजपा वाले सिर्फ धर्म और भाषा के नाम पर लड़ाते हैं. हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने की है. भाईचारा बढ़ाने की है. आज महंगाई की क्या स्थिति है? पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस और आटे-दाल तक के दाम तेजी से बढ़े हैं. महंगाई से लोगों की जेब में डकैती डाली जा रही है. यह सरकार सिर्फ फोटो और विज्ञापन की राजनीति कर रही है’.
सेकंड्स में साफा बांध पायलट ने सभी को चौंकाया
जनसभाओं में पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इन चुनाव में जनता अपने वोट के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों का जवाब देगी’. पायलट ने कहा कि,’जब भी मध्य प्रदेश आया हूं. मुझे जनता ने भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है. उम्मीद है इस बार भी जनता निराश नहीं करेगी’. इस दौरान पायलट को स्वागत में साफा भी पहना गया, पायलट ने 20 सेकंड में साफा बांधकर सभी को चौंका दिया.