पंगा-गर्ल कंगना रनौत ने मुंबई छोड़ा हुई चंडीगढ़ के लिए हुई रवाना: जाने से पहले एक बार फिर भड़काई चिंगारी, कंगना ने मुम्बई को फिर बताया POK, कहा- जितने दिन मुंबई में रही आतंकित रही, भारी दिल से मुंबई छोड़ रही हूँ, कह सकती हूँ की POK का मेरा बयान सही, लगातार हमले हुए गाली दी गई, भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे दफ़्तर के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियाँ पड़ीं, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना चाहिए कि POK के बारे में मेरा सादृश्य था, जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं!!

Navbharat Times(15)
Navbharat Times(15)
Google search engine