ओवैसी बीजेपी और पीएम मोदी के हैं एजेंट – महेश जोशी: अगले विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम के राजस्थान से उम्मीदवार उतारने की चर्चा मात्र से कांग्रेस नेताओं में दिखने लगी है बेचैनी, कांग्रेस नेताओं ने शुरू किया असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधना, सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ओवैसी को बताया पीएम मोदी का एजेंट, जोशी ने कहा- ‘ओवैसी बीजेपी और पीएम मोदी के है एजेंट और बीजेपी के कहने पर ही लड़ते हैं चुनाव, राजस्थान की जनता नकारेगी ओवैसी जैसे लोगों को, यहां नहीं होंगे उनके मंसूबे कामयाब,’ महेश जोशी से मिलती जुलती राय कांग्रेस नेत्री अर्चना शर्मा ने भी की जाहिर और साधा ओवैसी पर निशाना
RELATED ARTICLES