ओवैसी ने चढ़ाई ओरंगजेब की कब्र पर चादर तो भड़के राउत- उसके भक्तों का भी एक दिन यही होगा हश्र: स्कूल ऑफ एक्सिलेंस की नींव रखने औरंगाबाद पहुंचे AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी आए शिवसेना के निशाने पर, स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस की नींव रखने से पहले ओवैसी ने औरंगाबाद के खुलताबाद में जाकर औरंगजेब की कब्र चढ़ाई चादर तो मचा बवाल, शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साधा अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना, कहा- ‘औरंगजेब कोई महान संत नहीं, उसने तोड़े मंदिर, कई मंदिरों को किया ध्वस्त, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाद में मराठा योद्धाओं ने उनके साथ लड़ी थी लड़ाई, अब महाराष्ट्र में आकर उसी औरंगजेब के कब्र पर चादर चढ़ाना है गलत, औरंगजेब को इसी मिट्टी में हमने गाड़ा है, उसके जो भक्त हैं, जो राजनीति कर रहे है उनका भी आगे होगा यही हश्र’, वहीं ओवैसी की इस हरकत पर बीजेपी ने भी खोला मोर्चा, कहा- ‘ओवैसी के खिलाफ दर्ज हो राजद्रोह का मामला’