स्कूल में हमारी बेटियां नहीं हैं सुरक्षित तो फिर प्रदेश में कौन है सुरक्षित- मैडम राजे का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला: बहरोड़ के सरकारी स्कूल में गैंगरेप मामले में मैडम राजे ने गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान- ‘बहरोड़ में सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना है सहनसीमा के बाहर, हमारी बेटियां यदि स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर प्रदेश में कौन है सुरक्षित? हमारी सरकार ने दुष्कर्म के आरोपियों के लिए फांसी की सजा का बनाया था कानून, कांग्रेस सरकार जवाब दे कि वह क्या कदम उठा रही है?’ अलवर के बहरोड़ में नाबालिक के साथ स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला आया है सामने, मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार की चारों तरफ से की जा रही है भर्त्सना, मैडम राजे ने इस तरह की घटनाओं में फांसी का प्रावधान होने का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर उठाया सवाल

img 20211208 wa0261
img 20211208 wa0261
Google search engine