Politalks.News/Haryana. ‘राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता’. कुछ दिन पहले हरियाणा (Haryana) की राजनीति में ये कयास लगाए जा रहे थे की चौटाला (Chautala) परिवार एक बार फिर साथ आने वाला है. लेकिन इन सभी अटकलों पर अब विराम लग चुका है. इनेलो प्रमुख अभय चौटाला (Abhay chautala) ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि, ‘भाई-भाभी और भतीजों ने जिस प्रकार के बयान दिए, उन पर पहले सभी को पश्चाताप करना चाहिए’. बता दें की इससे पहले जजपा (JJP) अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) के एक बयान और सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) द्वारा अपने दादा व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) के पैर छूने की एक तस्वीर सामने आने के बाद दोनों परिवारों के एक साथ आने की अटकलें लगाई जा रही थी.
राजनीतिक गलियारों में चौटाला परिवार के एक साथ आने की अटकलों पर विराम लगाने वाला बयान आया है. इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा. अभय चौटाला ने बुधवार को मीडिया में दिए एक बयान में दो टूक शब्दों में कहा कि, ‘राजनीतिक में सभी चीजे संभव है, लेकिन जिस किस्म के बयान अजय सिंह के आए और जो बातें भाभी नैना, भतीजे दुष्यंत व दिग्विजय ने बोलीं, पहले उन लोगों को अपने बयानों पर पश्चाताप करना चाहिए.’
यह भी पढ़े: ‘लाल टोपी’ बयान पर अखिलेश का पलटवार- हनुमानजी का रंग भी लाल, ये रिश्ता नहीं समझती भाजपा
अभय चौटाला ने आगे कहा कि, ‘ये लोग अब ये ना कहे कि बड़े चौटाला को फैसला करना चाहिए. अरे बड़े चौटाला ने तो फैसला बहुत पहले ही सुना दिया था. बड़े चौटाला अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते हैं. चाहे वो परिवार है या पार्टी. अजय सिंह के पास ऐसा क्या फार्मूला था, जो परिवार एकजुट होने की ओर इशारा कर रहे हैं.’ अभय चौटाला के इस बयान के बाद दोनों परिवारों के साथ आने की अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है.
अभय चौटाला ने अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए अजय सिंह चौटाला द्वारा दिए गए बयान का भी जिक्र किया. अभय चौटाला ने कहा कि, ‘ऐलनाबाद उपचुनाव में अजय सिंह ने लोगों से कहा था कि ओपी चौटाला बीच में आए तो ये पूछना कि उनका ये आखिरी चुनाव है या फिर इसके बाद भी वो चुनाव लड़ेंगे. वो यहीं नहीं रुके थे इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तीन पीढ़ी नाक रगड़ेंगी. लेकिन मैं उनसे ये पूछना चाहता हूँ क्या वो तीन पीढ़ी में शामिल नहीं है.’ चौटाला ने आगे कहा कि, ‘व्यक्ति को अपने बड़ों की इज्जत करनी चाहिए. मैंने कभी किसी राजनेता व्यक्ति को अपने बाप के बारे में ऐसे शब्दों को इस्तेमाल करते हुए ना सुना, ना ही देखा.’
यह भी पढ़े: सपा का छोटे-छोटे दलों के साथ ‘बड़ा खेला’ करने का प्लान, सीटों का बंटवारा बढ़ा रहा अखिलेश का सिरदर्द!
मीडिया से बात करते हुए अभय चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी जमकर निशाना साधा. चौटाला ने कहा कि, ‘बहुत जल्द विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. उस दौरान मैं CM को वो दिन याद करवाऊंगा कि जब उन्होंने कहा था कि कानून वापस नहीं होंगे. लेकिन मैनें सरकार को कहा था कि कानून भी वापस होंगे और तुम लोग जनता के बीच माफी भी मांगोगे. सरकार को केस वापसी, मुआवजे और मृतक किसानों को शहीद को दर्जा देने की मांगे स्वीकार कर लेनी चाहिए.’
चौटाला ने आगे कहा कि, ‘मेरे इस्तीफा देने के बाद विधानसभा के कई सेशन हुए, और मेरी गैरमौजूदगी के कारण प्रदेश के लोग भी बहुत मायूस हुए.’ चौटाला कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बीजेपी की बी टीम बता डाला. उन्होंने कहा कि, ‘विपक्ष सरकार के साथ मिला हुआ है और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की बी टीम है और वो उनकी मदद कर रहे थे. लेकिन इस बार सेशन रोचक होगा और मैं विधानसभा में खुलकर बोलूंगा.’