पैदल मार्च के बाद उपराष्ट्रपति से मिले विपक्षी दिग्गज, राज्यसभा में जो हुआ इस बारे में दी जानकारी: विपक्ष के दिग्गजों ने पैदल मार्च के बाद उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से की मुलाकात, विपक्ष का बयान- ‘सरकार ने जानबूझकर नहीं चलने दिया सत्र, राज्यसभा में जो कल हुआ वो उपराष्ट्रपति को बताया गया, हर 10 मिनट में बिल पास करवाया गया, राज्यसभा से आनन-फानन में बिल पास करवाए सरकार ने, इसी बात को लेकर जमकर हुआ हंगामा, बीमा बिल लाने की नहीं दी गई थी सूचना, हंगामे के दौरान महिला सांसदों के साथ हुई बदसलूकी, जो राज्यसभा में हुआ अलोकतांत्रिक, राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष को नहीं बोलने दिया गया, जरुरी मुद्दों पर बात करने से बच रही है सरकार, जरुरी मुद्दों पर चर्चा की मांग नहीं मानी गई, विपक्ष को सरकार की जवाबदेही पर विश्वास नहीं, संसद में कल हुए हंगामे पर विपक्ष हमलावर, विपक्ष के 15 दलों ने निकाला पैदल मार्च, संसद से विजय चौक पैदल मार्च में राहुल गांधी समेत विपक्षी दिग्गज रहे मौजूद

पैदल मार्च के बाद उपराष्ट्रपति से मिले विपक्षी दिग्गज(twitter)
पैदल मार्च के बाद उपराष्ट्रपति से मिले विपक्षी दिग्गज(twitter)
Google search engine