फिर शुरू हो सकती है ऑनलाइन क्लास, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, कैबिनेट कर रही मंथन: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सीएम गहलोत की अध्यक्षता में जारी पुनर्गठित मंत्रिपरिषद की बैठक में हो रहा मंथन, स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज फिर से शुरू करने को लेकर हो सकता है फैसला, राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग भी है एक्शन में, पिछले दिनों में एक ही स्कूल के 12 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद नए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक, इसमें स्कूलों के मौजूदा हालातों की रिपोर्ट की गई है तैयार, इस रिपोर्ट को रखा गया है जारी कैबिनेट की मीटिंग में, मीटिंग में स्कूलों में छात्रों की संख्या कम करने और अल्टरनेट डे बुलाने का हो सकता है फैसला, तो वहीं ऑनलाइन क्लासेस भी फिर से की जा सकती हैं शुरू