परसादी ने गिनाईं प्राथमिकताएं- लालसोट मॉडल करेंगे लागू, कोरोना की दूसरी डोज के लिए चलाएंगे अभियान

राजस्थान के नई चिकित्सा मंत्री परसादी ने संभाला पदभार, बोले- प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता, कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए बनाएंगे टाइम बाउंड प्रोग्राम, CHC-PHC के विकास के लिए लागू करेंगे लालसोट मॉडल

परसादी ने गिनाईं प्राथमिकताएं
परसादी ने गिनाईं प्राथमिकताएं

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) का पुनर्गठन हो ही गया. 21 नवंबर 2021 को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सभी नवनियुक्त कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)की कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken)से विस्तृत चर्चा के बाद ये पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठन के बाद अब प्रदेश को नया चिकित्सा मंत्री भी मिल गया है. लालसोट से विधायक परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena)को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले गुजरात प्रभारी व कांग्रेस विधायक रघु शर्मा (Raghu Sharma)ने चिकित्सा विभाग की कमान संभाल रहे थे. अब नए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को सचिवालय स्थित कार्यालय में अपना पदभार संभाला. इस दौरान परसादी लाल मीणा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘राज्य सरकार के लिए प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर है’.

सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए परसादी लाल मीणा ने आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के व्यापक स्तर पर प्रयास करने की भी बात कही. कोरोना महामारी से बचाव के लिए परसादी लाल मीणा ने कहा कि, ‘प्रदेश में 83 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 53 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. दोनों डोज लगाए बिना कोरोना से लड़ाई अधूरी रहेगी. ऐसे में अधिकारियों को टाइम बाउंड प्रोग्राम बनाकर जल्द से जल्द दूसरी डोज से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए जाएंगे’.

यह भी पढ़े: लालू जैसे निराले अंदाज में गुढ़ा- हेमामालिनी हो गई अब बूढ़ी, कैटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाओ

स्वास्थ्य मंत्री मीणा ने आगे कहा कि, ‘राज्य सरकार ने कोरोना काल को बेहतर उपयोग करते हुए चिकित्सा सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया है. इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा निशुल्क जांचें और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.’ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि, ‘आगामी दिनों में सभी सीएचसी और पीएचसी पर हर जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को उपचार के लिए शहरों की ओर रूख नहीं करना पड़े’.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि, ‘प्रदेश की लालसोट विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोटे से स्थानीय स्तर के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय उपकरण और व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इस मॉडल को प्रदेश भर के विधायकों से भी अपनाने की अपील की जाएगी.’ मीणा ने कहा कि ‘विधायक कोटे से मिले बजट से यदि स्थानीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होती हैं तो यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.’

यह भी पढ़े: RLD के बाद अब AAP भी सपा के साथ! संजय सिंह ने की अखिलेश से मुलाकात, अपना दल से बनी बात

सचिवालय में अपना पदभार संभालने के बाद चिकित्सा मंत्री के कार्यालय और आवास पर बधाई देने वाले लोगों को तांता लगा रहा. सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधिगण, संस्थाओं और चिकित्सा विभाग के विभिन्न संगठनों ने माला पहनाकर, बुके देकर और मिठाई खिलाकर शुभाकामनाएं दीं.

Leave a Reply