विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी को याद करते हुए शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखा- #विजय_दिवस पूरे मुल्क के लिए आन-बान-शान का है प्रतीक, भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस ने 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान को पराजित कर बना दिया बांग्लादेश, पाकिस्तान की सेना को घुटनों ला दिया पर, इस युद्ध में सेना के जवानों की शहादत को गर्व से करते हैं हम याद, उनकी कुर्बानी को कोई नहीं भूल सकता, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने इस युद्ध के जरिए उपमहाद्वीप का इतिहास ही नहीं भूगोल भी बदलकर रख दिया, स्व. इंदिरा गांधी ने एक सशक्त महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश को नेतृत्व प्रदान किया जिससे पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा, भारत-पाकिस्तान युद्ध में 90 हजार से अधिक सैनिकों ने समर्पण किया, बांग्लादेश के उदय से पूरी दुनिया में भारत की सैनिक ताकत का लोहा माना गया, मुझे इस बात का गर्व है कि युद्ध के दौरान पश्चिमी बंगाल में लगे शरणार्थी शिविरों में जाकर शरणार्थियों की सेवा का अवसर मुझे मिला, करीब पंद्रह दिन तक हम उनके दु:ख – सुख में काम आए, वो दिन आज भी मुझे याद आते हैं, राजस्थान की धरती में हर गांव, हर परिवार में नौजवान मिलेगें, जिन्होंनें सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने आप को कुर्बान कर दिया, देश की आन-बान-शान के लिए जान की बाजी लगा देने वाले सभी शहीद सैनिकों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि

Ashok Gehlot Pay Tributes On Vijay Diwas
Ashok Gehlot Pay Tributes On Vijay Diwas
Google search engine