राजस्थान में चुनावी वर्ष के चलते भाजपा है आक्रामक मोड़ में, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गत 13 जून को राजधानी स्थित सचिवालय के घेराव के बाद अब भाजपा जिला स्तर पर गहलोत सरकार के खिलाफ बोलेगी हल्ला, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा- प्रदेश की जनता को चुनावी वर्ष में गुमराह करने के लिए गहलोत सरकार कितनी भी रेवड़ियां बांट ले, लेकिन इस सरकार में हुए भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान नहीं हटा सकते, भाजपा इस किस्सा कुर्सी के शासन में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत सरकार के खिलाफ अब जिला स्तर पर बोलने जा रही है हल्ला, योजना भवन की अलमारी ने उगला है धन और सोना, भाजपा इस सरकार के भ्रष्टाचार को आम जनता तक पहुंचाने में नहीं छोड़ेगी कोई कसर, भाजपा नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी दिनों में उतरेंगे सड़कों पर, जयपुर में प्रदर्शन के बाद अब जिला स्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन के जरिए इस सरकार को आईना दिखाने का होगा काम, आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर गहलोत सरकार की होगी विदाई