मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, आज जयपुर में आयोजित किसान सम्मेलन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- भाजपा ने धर्म के नाम पर कर रखी है अपनी मार्केटिंग और हमें कर रखा है बदनाम, इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब अपने धर्म का करते हैं पालन, भाजपा ने बस धर्म के नाम पर कर ली है अपनी मार्केटिंग, ऐसा माहौल बना लिया है कि बस भाजपा ही करती है हिंदुओं और धर्म की बात, जबकि नहीं है ऐसी कोई बात, मैं आज किसान सम्मेलन में आए हुए कई संतो से मिला, उन्होंने मुझसे कहा हमने तो मांगा भी नहीं था पर आपने गोवंश के लिए जारी की अनुदान राशि, इससे पशुपालकों को मिलेगी सहायता