विजय दिवस पर रालोपा मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया नमन, बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- आज 16 दिसम्बर #विजय_दिवस के अवसर मैं भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की परम्परा को करता हूँ नमन, वर्ष 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने अपने पराक्रम के बलबूते पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और युद्ध में की थी फतह हासिल, #VijayDiwas पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं व 1971 की जंग में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन

Hanuman Beniwal On Vijay Diwas
Hanuman Beniwal On Vijay Diwas
Google search engine