राजस्थान के सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी के ट्वीट पर सतीश पूनियां ने कसा तंज, कहा- ‘देर से भी आये और दुरूस्त भी नहीं, महाशय राहुल गांधी जी लंका लुटने के है कगार पर, ये भी अच्छी याद दिलाई थोड़ा 1975 का आपातकाल और 91 बार अनुच्छेद 356 के दुरुपयोग का इतिहास भी पढ़ लेते, लोकतंत्र और संविधान पर नैतिक अधिकार कांग्रेस ने नेहरू जी के जमाने में ही खो दिया था,’ बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘देश में संविधान और क़ानून का है शासन, सरकारें जनता के बहुमत से बनती व चलती हैं, राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र है साफ़, ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का है अपमान, राज्यपाल महोदय को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई आए देश के सामने’

Untitled Design 4
Untitled Design 4
Google search engine