कटारिया के ‘राम’ पर दिए बयान पर ‘प्रतापी’ पलटवार, खाचरियावास बोले- ‘गुलाबजी का बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन’: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राम पर दिए बयान पर प्रताप सिंह खाचरियावास का ट्वीट, ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही’, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कटारिया पर हमला, प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान-‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही’, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है पूरी तरह, उनके इस बयान से भाजपा का असली चाल-चरित्र आ चुका है जनता के सामने, जो राम के नही हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते, BJP और BJP के नेताओं के द्वारा इतिहास के साथ देश में कहीं भी छेड़-छाड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त’, गुलाबचंद कटारिया के एक बयान का वीडियो हो रहा है वायरल, इस वीडियो में गुलाबचंद कटारिया एक सभा में कह रहे हैं कि, ‘भाजपा नहीं होती को भगवान राम समुद्र में होते, सड़क नालियां तो और बन जाएगी, देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे’, वल्लभनगर उपचुनाव से पहले कटारिया इस बयान से फिर आ गए हैं निशाने पर, कटारिया ने राजसमंद उपचुनाव से पहले भी दिया था महाराणा प्रताप को लेकर एक बयान, उसके बाद कटारिया को कई बार मांगनी पड़ी थी माफी, अब इस बयान के बाद फिर बैकफुट पर आ सकते हैं कटारिया

खाचरियावास बोले- 'गुलाबजी का बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन'
खाचरियावास बोले- 'गुलाबजी का बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन'
Google search engine