नर्सिंग भर्ती 2013: वंचित नर्सेज गहलोत सरकार से मांग रहे हैं न्याय, 2013 की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की निकाली हुई नर्सिंग भर्ती आज भी है अधूरी, पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा शेष छोड़े 11233 पदों पर वंचित नर्सेज मांग रहे हैं नियुक्ति, वंचित नर्सेज ने किया यह भी इकरार, कि कोरोना के संकट में मुफ्त में सेवा देने को हैं तैयार, वंचितों की नियुक्ति के लिए 74 से अधिक विधायक लिख चुके हैं पत्र, मुख्यमंत्री गहलोत को समर्थन पत्र देकर भर्ती पूरी करने का कर चुके हैं आग्रह, कोरोनाकाल में एक से बढ़कर एक मानवीय निर्णय लेने वाले संवेदनशील मुख्यमंत्री गहलोत आखिर कब सुनेंगे 11233 अभ्यर्थियों की पुकार

Img 20200522 Wa0142
Img 20200522 Wa0142
Google search engine