‘अब तू नहीं बचेगा रामलाल’, चुनावी रंजिश में भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी: प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, रामलाल शर्मा की ओर से आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया गया मामला, पंचायत राज चुनावों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा मामला, फेसबुक पर बनवारी डागर नाम की आईडी चलाने वाले शख्स ने लिखा ‘अब आप नहीं बचोगे रामलाल’, पोस्ट में लिखा गया- ‘मैं चौमूं के विधायक रामलाल शर्मा को चाहता हूं बताना, इस बार पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में आप ने मेरे को और आरएलपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश डागर, प्रकाश घोसल्या, शैतान डागर ,कालूराम डागर, अर्जुन देवंदा, श्रवण घोसल्या को बदनाम करने का किया प्रयास, लेकिन मैं अब रामलाल आपको साफ-साफ दे रहा हूं वार्निंग, अब नहीं बचोगे आप’, धमकी मिलने के बात रामलाल शर्मा का बयान- ‘प्रदेश में यदि विधायक को सार्वजनिक रूप से मिल रही है धमकी तो प्रदेश की जनता कैसे रहेगी सुरक्षित’ रामलाल शर्मा ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, चौमूं थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

'अब तू नहीं बचेगा रामलाल'
'अब तू नहीं बचेगा रामलाल'

Leave a Reply