बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों के वार पर पायलट गुट का पलटवार- करवा कौन रहा है इनसे यह बयानबाजी: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों के पायलट गुट के खिलाफ दिए बयान पर जवाबी पलटवार, पायलट गुट के विधायक मुकेश भाकर और राकेश पारीक ने किया जवाबी पलटवार, कहा- ‘आज नए लोग कांग्रेस में ये नए लोग उठा रहे हैं सवाल, बल्कि गददार तो बसपा के विधायक है, जो चाह रहे हैं मंत्री बनना, इनमें से किसी का भी कांग्रेस से नहीं रहा है कोई जुडाव,’ भाकर और पारीक ने आगे कहा- बसपा विधायकों से तीखी बयानबाजी करवा कौन रहा है, आखिर कौन चाहता है कि हम कांग्रेस से चले जाएं और कौन डालना चाहता है फूट,’ पायलट गुट के दोनों विधायक में आगे कहा- सोनिया गांधी, राहुल गांधी नेता हैं, अशोक गहलोत भी बड़े नेता है, लेकिन हम हैं सचिन पायलट के साथ, हमने संगठन में किया है काम, हम पायलट के साथ है और वो जो कहेंगे वो ही करेंगे,’ दोनों विधायकों ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा- कांग्रेस का विरोध करने वालों को पदों पर नियुक्त किया गया, कवि कुमार विश्वास की पत्नी को क्यों बनाया गया आरपीएससी का सदस्य?