CM गहलोत के जोधपुर प्रेम पर किरोड़ी मीना ने उठाए सवाल, पूर्वी राजस्थान की अनदेखी के लगाए आरोप: राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूर्वी राजस्थान की अनदेखी के लगाए आरोप, डॉ किरोड़ी मीना ने कहा- जन्म स्थान सबको प्रिय होता है, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए पूरा प्रदेश अपना होता है, दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री इस जिम्मेदारी को समझने में रहे हैं विफल, वे बात-बात में जिस ढंग से जोधपुर को देते हैं प्राथमिकता, उससे यह प्रमाणित होता है कि वे स्वयं को सिर्फ़ यहीं का मानते हैं मुख्यमंत्री, जोधपुर को छोड़ प्रदेश के बाकी संभागों से खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं मुख्यमंत्री, इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि कांग्रेस आज जिस पूर्वी राजस्थान में मिली बंपर जीत की बदौलत है सत्ता पर काबिज, यहाँ के जनप्रतिनिधियो की न तो सत्ता में कोई भागीदारी है और न ही विकास योजनाओं में, इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की लाइफ लाइन ईस्टर्न राजस्थान केनाल प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री जी करते हैं कोरी राजनीति, इसके लिए उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं की है पहल, अभी तक मध्यप्रदेश के साथ चंबल के पानी का समझौता तक नहीं हो पाया है