‘अब गुरुवार शाम 5 बजे होगी गहलोत केबिनेट की बैठक’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: गहलोत केबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक कर दी गई है स्थगित, अब गुरूवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी केबिनेट की बैठक, सोनिया गांधी की ओर से दोपहर में मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की वजह से टली आज होने वाली केबिनेट की बैठक, मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी कैबिनेट मंत्रियों को भिजवा दी गई है सूचना, पिछले एक माह से ज्यादा लंबे चले सियासी घमासान के बाद की पहली होगी केबिनेट की बैठक, एक दर्जन विषयों को शामिल किया गया है बैठक के एजेंडे में, जिसमें सबसे खास नई पर्यटन नीति पर लग सकती है कल गहलोत केबिनेट की मुहर

Ashok Gehlot 3901777 835x547 M
Ashok Gehlot 3901777 835x547 M
Google search engine