‘अब भूख हड़ताल पर बैठूंगा, अगर…’ जब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कहनी पड़ी इतनी बड़ी बात: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जैन समाज के दो पंथों दिगंबर और श्वेतांबर को एक होने का किया आह्वान, धारीवाल ने भूख हड़ताल पर बैठने की कह दी बात, धारीवाल ने कहा- ‘जैन समाज की ध्वजा के नीचे बैठूंगा भूख हड़ताल, जब जैन समाज होगा एक, तभी उनकी आत्मा को मिलेगी शांति’, तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण हैं कोटा प्रवास पर, आचार्य महाश्रमण के कोटा आगमन पर अभिनंदन कार्यक्रम किया गया था आयोजित, अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शांति धारीवाल ने कहा- ‘मैं दादाबाड़ी के मुख्य द्वार पर बैठूंगा भूख हड़ताल, यह तब तक चलेगा जब तक दिगंबर और श्वेतांबर कोटा की सड़कों पर भगवान महावीर का जयकारा लगाते आएंगे नजर, तब मैं समझूंगा मैंने जैन समाज के लिए किया है कुछ’