जिला प्रमुख बनेंगी उर्मिला जैन ‘भाया’!, गहलोत सरकार के खनन मंत्री की पत्नी उतरीं जिला परिषद चुनाव में: बारां समेत 4 जिलों में पंचायत चुनाव का घमासान, खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने जिला परिषद के वार्ड नंबर 24 से जिला परिषद सदस्य के लिए दाखिल किया अपना नामांकन, उर्मिला जैन के नामांकन भरने के बाद जिले में लोग उन्हें मान रहे कांग्रेस पार्टी का जिला प्रमुख का दावेदार, पंचायतीराज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन दाखिल करने का था अंतिम दिन, नामांकन के बाद जैन ने कहा- कांग्रेस पार्टी की हूं आभारी, मैं जब से बारां में बहू बन कर हूं आई, जब से की है लोगों की सेवा, चाहे जीव दया हो या फिर मानव दया, सभी को साथ लेकर करवाया है जिले का विकास, जिला प्रमुख की दावेदारी को लेकर जैन ने कहा- ‘यह आलाकमान करेगा तय कि कौन बनेगा जिला प्रमुख, मुझे पार्टी से सिर्फ चुनाव लड़ने का मिला है आदेश, जिसकी मैं कर रही हूं पालना’, सियासी गलियारों में किए जा रहे दावे- उर्मिला जैन ना केवल जीतेंगी चुनाव बल्कि बनेंगी जिला प्रमुख भी!