अब सोशल मीडिया पर भाजपा को कांग्रेस देगी टक्कर, राजस्थान पीसीसी में आज हुआ सोशल मीडिया कार्यालय का उद्धघाटन, प्रदेश सोशल मीडिया के अध्यक्ष सुमित भगासरा ने कहा- कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की टीम बौद्धिक योद्धाओं की करेगी खोज, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह टीम एक्टिव होकर करेगी काम, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेगी यह टीम, कांग्रेस की विचारधाराओं, नीतियों और उपलब्धियों को लेकर जाएगी जनता के बीच, प्रदेश के 50 जिलों में 2000 जिला स्तर के सोशल मीडिया टीम कार्यकर्ता किए जाएंगे तैनात, प्रत्येक ज़िले में लगाए जाएंगे 40 कार्यकर्ता, प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 5000 कार्यकर्ताओं की खड़ी की जाएगी टीम, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे 10 कार्यकर्ता, इसी तरीके से ब्लॉक पंचायत लेवल तक इस टीम का किया जाएगा विस्तार,आगामी 2 महीने में इस टास्क को किया जाएगा पूरा, आगामी विधानसभा की जंग सोशल मीडिया से भी लड़ी जाएगी