RLP प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर गरजे, सांसद बेनीवाल ने आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नागौर दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा, सांसद बेनीवाल ने कहा- प्रदेश में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नहीं है कोई क्रेज, लोग वसुंधरा के साथ सेल्फी लेने से भी कतराते, आज नागौर के खरनाल में महज 150 लोगों की पूर्व सीएम वसुंधरा की सभा में उपस्थिति यह इंगित कर रही है की जनता के मन में अब वसुंधरा के प्रति कोई नहीं रहा कोई लगाव, 2008 में खरनाल में की थी 11 लाख रुपए देने की घोषणा, मगर दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वो राशि दी नहीं, अब खुद के खिसकते जनाधार को देखते हुए तेजाजी के दर्शन के नाम पर कर रही है दिखावा, तेजा भक्त अब नहीं आएंगे इनके दिखावे में, पूर्व सीएम वसुंधरा ने तेजा भक्त को ही दिया तलाक, गुर्जर आरक्षण आंदोलन, रावला-घड़साना और सोहला में पानी को लेकर हुए आंदोलन के दौरान तेजा भक्तों पर चलाई गई गोलियां, वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा- 2009 से मैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत के आपसी गठजोड़ के लगा रहा हूं आरोप, अब सीएम गहलोत ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाने में की मदद, वहीं नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार सीएम गहलोत को अपना मित्र बताना भी यह दर्शा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस है मिले हुए, वहीं गठबंधन को लेकर सांसद बेनीवाल ने कहा- पायलट यदि अलग दल बनाते हैं तो भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पायलट के साथ गठबंधन की राह है खुली हुई