संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी घोटाला मामले में सांसद गजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को नोटिस: 884 करोड़ के संजीवनी क्रेडिट सोसाइटी प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी नोनद कंवर को जारी हुए नोटिस, संजीवनी पीड़ित संघ ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका, घोटाला प्रकरण की सीबीआई और ईडी से जांच करवाने की मांग की है संघ ने, इस पर आज न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने जारी किए नोटिस, सांसद और उनकी पत्नि के अलावा 17 अन्य लोगों को भी जारी किए गए हैं नोटिस

Img 20201222 Wa0213
Img 20201222 Wa0213
Google search engine