26 को दिल्ली कूच को लेकर कल पार्टी पदाधिकारियों के साथ रणनीति तैयार करेंगे हनुमान बेनीवाल

बुधवार दोपहर 1 बजे सांसद बेनीवाल के निवास पर होने वाली इस बैठक में जिले के पार्टी पदाधिकारियों व हाल में चुनाव लड़े उम्मीदवार व सरपंचों के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे

दिल्ली कूच को लेकर रणनीति तैयार करेंगे हनुमान बेनीवाल
दिल्ली कूच को लेकर रणनीति तैयार करेंगे हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. 26 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्तावित दिल्ली कूच की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बैठक बुलाई है. बुधवार दोपहर 1 बजे सांसद बेनीवाल के निवास पर होने वाली इस बैठक में जिले के पार्टी पदाधिकारियों व हाल में चुनाव लड़े उम्मीदवार व सरपंचों के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में दिल्ली कूच को लेकर सभी जरूरी फैसले लिए जांएगे.

आपको बता दें, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की तीन कार्य समितियों से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही 26 दिसम्बर को 2 लाख समर्थकों के साथ दिल्ली कूच का एलान भी बेनीवाल ने किया है. ऐसा माना जा रहा है कि 26 दिसम्बर को दिल्ली में हनुमान बेनीवाल एनडीए से आरएलपी का गठबंधन खत्म करने की घोषणा भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गए हैं तो इसमें नया क्या है?

इससे पहले सुबह 11.30 बजे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक आयोजित होगी. जिला परिषद सभागार में होने वाली इस बैठक में विकास के कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जायेगी. बता दें, दिशा कमेटी का गठन प्रभावी विकास समन्वय के लिए किया गया है. जिसमें
जिला स्तर पर क्षेत्र के सांसद की अध्यक्षता में गठित ‘दिशा’ की सदस्यता जिला निगरानी समिति की तरह ही रहेगी. जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित कई योजनाओं का विकास समन्वय एवं निगरानी का दायित्व दिशा को सौंपा गया है.

Leave a Reply