मोदी सरकार के उबाऊ बजट में नहीं मिला कुछ भी, मैं इसको देता हूं 100 में से 10 नंबर- बेनीवाल: RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया, बेनीवाल ने कहा- ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पौने दो घंटे देश के बजट को पढ़ा, मैं तो यह कहूंगा अगर किसी बच्चों को नहीं आ रही हो नींद, वित्त मंत्री वाला बजट भाषण सुना दें तो उसको आ जाएगी नींद, जैसे बच्चे को आ जाती है नींद, मैंने देखा की कई सांसद बजट सुनते सुनते, लास्ट के 40 मिनट तो उन्होंने सोते हुए ही बिताए, इनमें भाजपा के भी कई सांसद थे, नींद आ गई थी सांसदों को बजट सुनते-सुनते, मैं इस बजट को दूंगा 100 में 10 से 12 नम्बर, बजट में रिकॉर्ड MSP पर खरीद करने की बात को बजट में बोलना केवल है दिखावा, क्योंकि जब तक किसान की पूरी उपज MSP पर नही खरीदी जायेगी और MSP पर कानून नही बनाया जाएगा तब तक किसानों का नहीं होगा भला, किसान ,युवाओं व मजदूरों के हितों को लेकर केंद्र के इस बजट में कुछ प्रावधान नहीं रखा गया जो है निराशाजनक, युवाओं को रोजगार देने का कोई स्थाई रोड मैप बजट में नहीं आया नजर, इस बजट ने देश के युवाओं को भी किया निराश, देश में महंगाई से त्रस्त है जनता, महंगाई कम करने को लेकर कोई उपाय नहीं दिए दिखाई’

मैं इसको देता हूं 100 में से 10 नंबर- बेनीवाल
मैं इसको देता हूं 100 में से 10 नंबर- बेनीवाल

Leave a Reply