न केवल गोरखपुर में योगी को हराऊंगा बल्कि यूपी में सरकार भी बनाऊंगा- चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ताल ठोकने वाले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान, आजाद ने कहा- ‘अल्पसंख्यक एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की बदौलत वह न सिर्फ जीतेंगे चुनाव बल्कि उत्तर प्रदेश में बनाएंगे सरकार भी,’ चंद्रशेखर ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में किया दावा- 35 छोटे दल हैं उनके साथ, अब बड़े लोगों से नहीं जोड़ना गठबंधन, समुद्र में नहीं कूदना है बल्कि नदियां बन कर होना है खुद बड़ा, बहुत लोगों ने मुझे नकारा है अब मैं बैसाखी के ज़रिए नही बल्कि खुद के बूते बढूंगा आगे और अपने सहयोगी दलों के साथ जाऊंगा आगे,’ इसके साथ ही आजाद ने बताया- मैं बड़े भैया (अखिलेश यादव) और बहन मायावती का करता हूं सम्मान, उनकी पार्टी अखिलेश यादव के खिलाफ नहीं उतारेगी प्रत्याशी, मैं लिख कर दे रहा हूं- आजाद समाज पार्टी की बनेगी सरकार और मुख्यमंत्री भी बनेगा मेरी पार्टी का

akhilesh yadav yogi adityanath azad 1642669696
akhilesh yadav yogi adityanath azad 1642669696
Google search engine