‘विधानसभा का सत्र न बुलाने से बड़ा पाप कोई नहीं’ राजस्थान के सियासी घमासान के बीच प्रतापसिंह खाचरियावास का तीखा तंज, बोले परिवहन मंत्री- भाजपा कर रही है तोड़फोड़, हमारे विधायकों के साथ की जा रही है खरीद फरोख्त, राज्यपाल हैं परिवार के मुखिया, विधानसभा का सत्र बुलाया नहीं जा रहा, इससे बड़ा पाप क्या हो सकता है, राज्यपाल से निवेदन करने के लिए राजभवन गए थे सभी कांग्रेसी विधायक

Google search engine