शिवसेना को कोई नहीं कर सकता हाईजैक, इस पार्टी का एक ही बॉस है और वो ठाकरे- राउत: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, बोले राउत- ‘शिवसेना को अगर कोई छेड़ेगा तो सड़कों पर लग जायेगी आग, शिवसेना आग है आग और ये आग ही रहनी चाहिए, राख नहीं होना चाहिए, शिवसेना को कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता, अगर ऐसा ही चला तो ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता ही तो जायेगी और कुछ नहीं, इस पार्टी का असली बॉस तो सिर्फ एक है और वो ठाकरे, पार्टी का एक ही बॉस है उसका नाम है ठाकरे, हम लड़ेंगे, मरेंगे और जीतेंगे’, वहीं बागी विधायकों के आवास पर हो रहे हमलों को लेकर बोले संजय राउत- ‘हमे निर्देश देने की नहीं है जरुरत, हर कार्यकर्त्ता अपने आप में खुद है समझदार, ये तो सिर्फ एक्शन का रिएक्शन है’, वहीं बागी विधायकों की सुरक्षा वापस लेने से जुड़े सवाल पर बोले राउत- नहीं ली गई है किसी की भी सुरक्षा वापस, वो लोग गुवाहटी में बैठे हैं और कर रहे हैं ऐसी बात’

'शिवसेना को कोई नहीं कर सकता कोई हाईजैक'
'शिवसेना को कोई नहीं कर सकता कोई हाईजैक'
Google search engine

Leave a Reply