Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्राम लगातार जारी है. आज पांचवे दिन भी ये साफ नहीं हो पाया है की आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा. एक तरफ एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायक असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए बैठे हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी बैठकों का दौर जारी है. बागी विधायकों की वजह से हासिये पर बैठी शिवसेना को अब सिर्फ एनसीपी प्रमुख एवं भारतीय राजनीति के सबसे बड़े चाणक्य शरद पवार से ही आस है. शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि वे आखिर दम तक शिवसेना के साथ हैं और शिवसेना जो भी फैसला लेंगी हम उसमे उनका समर्थन करेंगे. वहीं भाजपा स्थिति को भांपते हुए जहाँ आगे की रणनीति बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रही है. तो वहीं बीजेपी की इस बैठक पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जोरदार तंज कसा है. संजय राउत ने कहा कि, ‘बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बैठक तो कर रहे हैं लेकिन वो इस झमेले में न पड़ें, फंस जाएंगे एक बार सुबह का कांड हो चुका है, कहीं शाम का कांड ना हो जाए.’
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना नेता संजय राउत एक के बाद एक बड़ा बयान देते हुए बीजेपी और बागी विधायकों पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘जो भी बागी विधायक वहां बीजेपी के संरक्षण में गुवाहाटी में बैठे हैं वे मुंबई (Mumbai) आएं और यहां आकर बात करें. मैं ये बात पहले भी कह चूका हूँ और वापस कह रहा हूँ कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना इस्तीफा नहीं देंगे. गुवाहाटी में मौजूद कई बागी विधायक हमारे संपर्क में है. इनमें से 10 बागी विधायकों से उनकी बातचीत भी हुई है.’ वहीं सियासी संग्राम के बीच बागी विधायकों द्वारा अपने विधायकों की सेना को असली शिवसेना बताने वालों को भी संजय राउत ने जबरदस्त जवाब दिया.
यह भी पढ़े: गुजरात दंगो को लेकर PM मोदी को मिली SIT की क्लीन चिट पर SC की मुहर, जाफ़री की याचिका ख़ारिज
संजय राउत ने कहा कि, ‘शिवसेना को कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता. पैसों के बल पर हमारी पार्टी को खरीदा नहीं जा सकता है. अगर शिवसैनिक भड़क गए तो महाराष्ट्र की सड़कों पर आग लग जाएगी. हम फिर से आपसे गुजारिश कर रहे हैं कि आप सभी लोग वापस आएं और यहां आकर बात करें और बकरी की तरह में- में करना बंद कीजिए.’ संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘कल जब शरद पवार के सामने बैठक हो रही थी, तब वहां 10 बागी विधायकों का कॉल आया था. उन्होंने कहा कि वे वापस आना चाहते हैं.’ राउत ने कहा कि, ‘शिवसेना का बोस सिर्फ एक ही है और वो है ठाकरे.’
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि, ‘आप इस झमेले में मत पड़िए, आप फंस जाएंगे. आपके साथ एक बार सुबह का कांड हो चुका है, कहीं शाम का कांड ना हो जाए. देवेंद्र फडणवीस सबसे पहले अपनी प्रतिष्ठा बचाएं और इस झंझट में ना पड़े तो ये उनके लिए बेहतर होगा.’ संजय राउत ने ये बयान इस लिए दिया क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों के बीच आई खटास की वजह से सरकार के गठन में काफी समय लगा था. उस समय NCP नेता अपने साथ कुछ विधायकों को साथ लेकर बीजेपी के साथ चले गए. आनन फानन में सुबह 6.30 बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य्मंत्री के रूप में शपथ ली. लेकिन उनकी ये ख़ुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और शरद पवार के जादू के आगे बीजेपी नतमस्तक हो गई. बीजेपी से हाथ मिलाने वाले अजित पवार ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई.
यह भी पढ़े: आज भी हमारी बहनों को आगे बढ़ने के उतने मौके नहीं मिल पाते, जितने मिलने चाहिएं, लेकिन…- मैडम राजे
वहीं पार्टी से बागी हुए विधायकों के दफ्तारों पर शिवसैनिकों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ को मद्देनजर रखते हुए ठाणे और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. इस मसले पर चर्चा करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘हमने शिवसैनिकों से संयम बरतने की अपील की है. लेकिन वे खुद समझदार हैं. उन्हें कोई सन्देश देने की जरुरत नहीं है.’ वहीं बागी विधायकों की सुरक्षा वापस लिए जाने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि, ‘जो बागी विधायक महाराष्ट्र के बाहर हैं, वहां उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वह खुद उठाएं. हमारे राज्य में होते तो हमारी जिम्मेदारी होती. हमने किसी भी विधायक की सुरक्षा को नहीं हटाया है.’