आज भी हमारी बहनों को आगे बढ़ने के उतने मौके नहीं मिल पाते, जितने मिलने चाहिएं, लेकिन…- मैडम राजे

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती के 57वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बोली मैडम राजे- आज के समय में कोई सा भी फ़ील्ड हो, महिलाओं को संघर्ष के कठिन दौर से गुजरना ही पड़ता है, कहने को तो समाज में महिलाओं का बराबरी का दर्जा है लेकिन आज भी सार्वजनिक जीवन में बहनों के लिए क़दम-क़दम पर अवरोध है, कदम-कदम पर ताने हैं, अपमान है

मैडम राजे को सुनने उमड़ा माउंट आबू
मैडम राजे को सुनने उमड़ा माउंट आबू

Politalks.News/Rajasthan/MadamRaje. तीन दिन के निजी प्रवास पर सिरोही पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती के 57वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आबू रोड में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस दौरान मैडम राजे का ब्रह्मा कुमारी की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राज योगिनी ब्रह्म कुमारी मुन्नी दीदी, ब्रह्मा कुमारी के कार्यकारी सचिव डॉ.ब्रह्मा कुमारी मृत्युंजय, कुमारी सुचिता बहन और कुमारी कमलेश बहन ने स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘कहने को तो समाज में महिलाओं का बराबरी का दर्जा है लेकिन आज भी हमारी बहनों को आगे बढ़ने के उतने मौके नहीं मिल पाते, जितने मिलने चाहिए. ऐसे मौकों के लिए हमारी बहनों को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी.’

सिरोही पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ज़िले के छीबा गाँव स्थित गौत्तम ऋषि शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान सिरोही, जालोर और पाली ज़िलों के मीणा समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने मैडम राजे का जोरदार स्वागत किया. यहीं नहीं मैडम राजे जब मंदिर में दर्शन कर वापस रवाना होने लगी तो उन्होंने मंदिर में धोक लगाने आये एक नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद भी दिया.

वसुंधरा राजे 01
वसुंधरा राजे 01

वहीं मैडम राजे ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती के 57वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आबू रोड में आयोजित समारोह में शिरकत की. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘आज भी महिलाओं को आगे बढ़कर काम करने में जो परेशानियाँ आती है, वह किसी से छिपी नही है.’

यह भी पढ़े: जिन कौमों के नाम से सेना में बनी है रेजिमेंट, उन पर भी केंद्र सरकार की विचारधारा नहीं है सही- बेनीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि, ‘आज के समय में कोई सा भी फ़ील्ड हो, महिलाओं को संघर्ष के कठिन दौर से गुजरना ही पड़ता है. कहने को तो समाज में महिलाओं का बराबरी का दर्जा है लेकिन आज भी हमारी बहनों को आगे बढ़ने के उतने मौके नहीं मिल पाते, जितने मिलने चाहिए. इन हालातों में कोई दूसरा नहीं हम बहनें ही बदलाव करेंगी, बस ज़रूरत है तो बहनों को अपनी आवाज बुलंद करने की.

वसुंधरा राजे 02
वसुंधरा राजे 02

भले ही महिला सशक्तिकरण के कितने ही दावे किए जायें लेकिन आज भी सार्वजनिक जीवन में बहनों के लिए क़दम-क़दम पर अवरोध है. कदम-कदम पर ताने है तो कदम-कदम पर अपमान है.’ मैडम राजे ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘उनका व्यक्तित्व समस्त नारी जगत के लिए गौरव की बात है, क्योंकि उन्होंने मानव सेवा का काम उस समय हाथ में लिया, जिस समय महिलाओं का घर से निकलना भी बहुत कठिन था. हालाँकि महिलाओं की स्थिति आज भी उतनी सुदृढ़ नही है जितनी होनी चाहिये.

 

वसुंधरा राजे 03
वसुंधरा राजे 03

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘मैं पूरी तरह से भगवान पर आश्रित हूँ, वो भगवान, जिन्हें मैं मेरे राजस्थान के हर इंसान में पाती हूँ. भगवान का स्मरण कर अच्छे कर्म किए जाओ, परिणाम अच्छे ही आयेंगे, फिर आप सबको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.’ इस दौरान मैडम राजे के साथ सांसद देव जी पटेल, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जगसी राम कोली, समा गरासिया, पूर्व मंत्री ओटा राम देवासी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी एवं पूर्व मंत्री यूनुस खान मौजूद रहे. इससे पहले मैडम राजे ने गुरूवार को एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान जहां पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों की खूबियां गिनाईं तो वहीं विकास के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मैडम राजे ने कहा कि कांग्रेस के आते ही विकास पर ब्रेक लग जाता है. अव्वल तो कांग्रेस सरकार विकास की राह पर चलती है नहीं और चलती भी है तो धीरे-धीरे चलती है.’

Leave a Reply