बिहार में लगातार 5474 दिनों से जदयू की सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार ने 15वीं बार किया ध्वजारोहण: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15वीं बार तिरंगा फहराकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदेश के एकमात्र मुख्यमंत्री बन गए नीतीश कुमार, प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर कहा- ‘बिहार की तस्वीर व तकदीर बदलने वाले नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे अधिक बार ध्वजारोहण का गौरव हुआ है प्राप्त, बिहार के लिए यह है गौरवशाली क्षण, आज 75वें स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार जी बतौर मुख्यमंत्री 15वीं बार ध्वजारोहण कर रहे हैं, सेवा, समर्पण, निश्चय, साहस, धैर्य जैसे गुणों के प्रतीक नीतीश कुमार जी की बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबे समय तक जनता की सेवा करने वाली यह यात्रा है ऐतिहासिक,’ बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा कर चुके नीतीश कुमार की जदयू सरकार के पूरे हुए 5474 दिन, पटना के गांधी मैदान में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा- कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, दवा और अन्य बेहतर इंतजाम किए गए, 3अगले छह माह में छह करोड़ लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह दिए जाएंगें 1500 रुपए

nitish
nitish
Google search engine