पुष्कर पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के सामने भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे: अजमेर के पुष्कर में आज स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की आपसी फूट और खींचतान खुलकर आई सामने, स्थानीय नेताओं के बीच हुई जूतम-पैजार ने ना केवल आमजन को सोचने पर मजबूर कर दिया बल्कि पार्टी की गरिमा को भी पहुंचा गहरा आघात, सबसे बड़ी बात यह नजारा भी तब हुआ जब यूथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी खुद पहुंचे थे पुष्कर, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के सामने ही कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए जबरदस्त, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में जमकर चले लात-घूंसे भी, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर और पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के गुट के बीच यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने को लेकर हुई झगड़े की शुरुआत, मामूली बात से शुरू हुआ झगड़ा पहुंच गया लात घूंसे तक, यहां पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर की ओर से यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत था कार्यक्रम, पुष्कर स्थित जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के बाहर भिड़े दोनों गुटों को देखकर कांग्रेस की अंदरूनी कलह का हो गया पर्दाफाश, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को संभालना पड़ा मौर्चा, और इसके बाद मंदिर पहुंचे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ब्रह्मा मंदिर दर्शन कर सरोवर में की पूजा अर्चना
RELATED ARTICLES