नीतीश कुमार हैं एक प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकना है इनकी फितरत- अनिल विज: मंगलवार को नीतीश कुमार ने NDA से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाने का दावा किया राज्यपाल के सामने पेश, इसके बाद सियासी गलियारों में सिर्फ नीतीश कुमार की ही हो रही है चर्चा, बिहार में हुए बड़े सियासी घटनाक्रम के बाद नीतीश कुमार आ गए हैं बीजेपी नेताओं निशाने पर, बीजेपी नेता अनिल विज ने ट्वीट करते हुए नीतीश को बताया प्रवासी पक्षी, अनिल विज ने लिखा- ‘नीतीश कुमार हैं एक प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकना है इनकी फितरत, गलती से कुछ पक्षी एक डाल पर हो गए हैं इकठ्ठे, कौन कब कहां उड़ जाए पता नहीं है बस थोड़े दिनों की है बात,’ बता दें आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार 8वी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, तो वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
RELATED ARTICLES