एनडीए से तलाक लेकर महागठबंधन के नेता बने नीतीश कुमार, गिरिराज सिंह बोले- पलटूराम आ गए पलट के: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा दे, आठ साल में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ा नीतीश कुमार ने, इसके बाद तेजस्वी के घर पर हुई बैठक में महागठबंधन का नेता चुना गया नीतीश कुमार को, अब बहुत जल्द बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नीतीश कुमार, इस बीच भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा- भाजपा ने निभाया अपना गठबंधन धर्म, और अगर नीतीश अलग हो रहे हैं तो यह है उनका अपना फैसला,’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा- ‘पलटूराम आ गए पलट के, हमें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि बिहार में जद (यू) के साथ नहीं रहा पार्टी का गठबंधन, लेकिन भाजपा ने किसी के सामने नहीं किया आत्मसमर्पण, वह हमेशा अपने उसूलों के सामने करती है आत्मसमर्पण, भाजपा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता कि उसने गठबंधन के धर्म का नहीं किया पालन’

nitish kumar aspirations of becoming the prime minister led break alliance said giriraj singh 1660042495
nitish kumar aspirations of becoming the prime minister led break alliance said giriraj singh 1660042495

Leave a Reply