मोदी कैबिनेट में तरजीह नहीं मिलने से नाराज ‘निषाद’, ‘दगाबाज सरकारों का दर्द है दिल में, दिल है मुश्किल में: मोदी कैबिनेट का विस्तार में उत्तरप्रदेश को सबसे ज्यादा तरजीह, अगले साल होने हैं यूपी में चुनाव औऱ यहां से बनाए गए 7 मंत्री, अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मिला मंत्री पद, लेकिन निषाद पार्टी के हाथ रह गए खाली, सूत्रों का दावा- मोदी सरकार के इस कदम से निषाद पार्टी बेहद नाराज, पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कसा तंज- ‘दगाबाज सरकारों का दिल में है दर्द, दिल है मुश्किल में’, संजय निषाद ने अपने बेटे और सांसद प्रवीण निषाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर जताई निराशा, संजय ने पूछा- ‘अपना दल की अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है तो प्रवीण निषाद को क्यों नहीं? निषाद समुदाय के लोग पहले से ही छोड़ रहे हैं भाजपा को, और अगर पार्टी अपनी गलतियों को नहीं है सुधारती, तो आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम, प्रवीण निषाद को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाना निषाद समाज के साथ है धोखा, 18 फ़ीसदी निषाद समाज को एक बार फिर मिला है धोखा, जबकि 4 से 5 फीसदी वालों को दी गई तरजीह’ संजय निषाद के बेटे प्रवीण संत कबीर नगर से हैं सांसद, प्रवीण ने 2017 में हुए गोरखपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में दर्ज की थी जीत

मोदी कैबिनेट में तरजीह नहीं मिलने से नाराज 'निषाद'(File Photo)
मोदी कैबिनेट में तरजीह नहीं मिलने से नाराज 'निषाद'(File Photo)

Leave a Reply